enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *पुलिस के साथ छात्रावास अधीक्षक ने किया निशुल्क मास्क वितरणरण*

*पुलिस के साथ छात्रावास अधीक्षक ने किया निशुल्क मास्क वितरणरण*

भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- आदिवासी विकासखंड के कुशमी के भुईमाड क्षेत्र मे देश के साथ, कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने हेतु बहार निकालने के दौरान मास्क लगाना अति आवश्यक है,और ग्रामीण क्षेत्रोँ मे फसल कटाई जारी है, और ग्रामीण लोग घरों के बहार निकल रहे हैं, और हर अन्य लोग भी अन्य जरूरी कार्य के लिए बहार निकलते है , वो भी बिना मास्क के, और उनका ग्रामीणों का घर के बहार निकलना मजबूरी हैं, तो वो बहार निकल पडते हैं और वो भी बिना मास्क से निकलते हैं, ऐसे मे अभी तक भुईमाड क्षेत्र में किसी के द्वारा निशुल्क तौर पर मास्क वितरण नहीं किया गया, और अभी हाल ही मे कुछ लोगों द्वारा पते का मास्क लगाया था, एवं बहुत सारे चीजों को देखते हुए, आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास के अधीक्षक रामरक्षा पनिका द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए निशुल्क मास्क वितरण करने को सोचा, और फिर क्या कपडा लेकर गावं के दर्जीओं से मास्क बनाकर एवं स्वयं भी कठोर परिश्रम करके मास्क तैयार कर, भुईमाड थाना पुलिस बालों के साथ गावों मे खेती करने बालों को एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को निशुल्क मास्क वितरण किया, और ग्रामीणों को छात्रावास अधीक्षक समझाते भी रहे की कोरोना वायरस के बचाव हेतु इसकों लगाए, एवं बचाव हेतु सरकार द्वारा बताए नियमों का पालन करें, रविवार को भुईमाड के सोनगढ क्षेत्रों करीब 150 मास्क वितरण किया गया, और छात्रावास अधीक्षक रामरक्षा पनिका ने बताया कि यह क्रम आगे भी चलाने की कोशिश करूंगा,और केशलार, सोनगढ,भुईमाड, करैल, गैवटा, अमरोला क्षेत्रों वितरण करने की सोच है, वो भी स्वयं के वेतन पर निशुल्क मास्क वितरण करने की सोच है, आपको बता दें कि सोनगढ छात्रावास अधीक्षक इसके पहले भी पौधरोपण, रक्तदान भी कर चुके हैं।

Share:

Leave a Comment