सीधी (ईन्यूज एमपी)- कोरोना वायरस को लेकर लाक डाउन गुजरात में फंसे सीधी के करीब चार सौ श्रमिकों के परिजनों द्वारा जिला प्रशासन के पास संहयोग की गुहार लगाई गई है कि किसी तरह से उनके लोगों को वहां से बाहर निकाला जाए। बता दें कि जिले के बहरी थाना व आस पास के क्षेत्र के निवासी श्रमिक गुजरात के जिला सूरत में में करीब एक साल से रोजी-रोटी कि तलाश में गए हुए थे और जहां काम करते थे लाक डाउन के कारण सभी कार्य बंद हो गए हैं,और उन लोगों के खाने पीने कि दिक्कत हो रही जिसके बाद उन लोगों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से विडियो जारी कर अपने परिजनो से मदद कि गुहार लगाई गई थी, और जिसे देख परिजनों द्वारा आज अपर कलेक्टर से मदद के लिए आवेदन दिया गया है। बतादें कि इस तरह से सीधी जिले के अधिकांश लोग अन्य राज्यों में लाकडाउन के चपेट में हैं जिनकी मदद करने के लिये सीधी कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी ने प्रभावित राज्यों के प्रशासनिक अधिकारियों से आवश्यक संहयोग करने की अपील की है ।