सीधी ( ईन्यूज एमपी ) राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने सांसद निधि से 1 करोड़ रुपये तथा एक माह का वेतन प्रधान मंत्री राहत कोष में देने के साथ ही सीधी व सिंगरौली जिले में करोना वायरस की रोकथाम के लिये भी 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। इस आशय का पत्र उन्होंने लोक सभा व राज्य सभा में सांसद निधि हेतु बनी समिति के अध्यक्ष को भेज दिया है। दूरभाष पर चर्चा के दौरान सांसद अजय प्रताप ने बताया कि करोना के प्रकोप से देश की जनता को सुरक्षित रखने 1 हजार करोड़ रुपयों की जरूरत है। यह काम मुश्किल है। प्रधान मंत्री नेे अपने सांसदों से सांसद निधि से राशि देने का प्रस्ताव रखा। प्रधान मंत्री के आव्हान पर भारतीय जनता पार्टी के दोनों ही सदनों के सांसदों ने 1-1 करोड़ की राशि निधि से तथा 1 माह का वेतन दे चुके हैं। भाजपा के इस कदम से अन्य दलों के सांसदों को भी नैतिक प्रेरणा मिली है। सांसद श्री सिंह ने कहाकि सांसद निधि में हमारे क्षेत्र की जनता का भी हक है और उनकी सेवा में उसे देना हमारा मानव धर्म व कर्तव्य है। सीधी व सिंगरौली जिले में प्रदान की गई राशि आवश्यक स्वास्थ्य उपकरणों व जरूरतमंदों को राहत सामग्री प्रदान करने में सम्बंधित जिले के कलेक्टर व्यय कर सकेगें।