enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कालाबाजारियों पर कार्यवाही हेतु जारी हो उपभोक्ता हेल्पलाइन नम्बर-उमेश तिवारी

कालाबाजारियों पर कार्यवाही हेतु जारी हो उपभोक्ता हेल्पलाइन नम्बर-उमेश तिवारी

सीधी (ईन्यूज एमपी)-टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने जारी विज्ञप्ति में कहा है की जैसा की दिल दिमाग मे उतारने का प्रयास किया जा रहा है कि विश्व में तेजी से फैल रही कोरोना वायरस की महामारी के कारण लोगों में जिंदगी और मौत से जंग लड़ने जैसे हालात है। ऐसे में कोरोना वायरस के प्रकोप और दहशत के बीच कुछ लोग नियम और ब्यापार संबंधी नियंत्रण की चिंता किये बिना इसका फायदा उठाने की भी कोशिश कर रहे हैं। यह खबरें आ रही है कि मास्क और सैनेटाइजर की कीमतें कई गुना ज्यादा बढ़ गई हैं, तथा कुछ कंपनियों द्वारा इनकी कालाबाजारी भी शुरू की गई है। साथ ही नकली सैनिटाइजर का गोरखधंधा भी बढ़ गया है।
श्री तिवारी ने आगे कहा कि लॉकडाउन के दौरान दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी और मुनाफाखोरी की जा रही है दुकानदारों का यह कृत्य अत्यंत ही घृणित एवं राक्षसी है। ग्रामीण क्षेत्रों में ब्यापक रूप से दुकानदारों द्वारा निर्धारित कीमत से ज्यादा कीमत पर लोगो को सामान बेचा जा रहा है खासकर किराना समान की बिक्री मनमानी दर पर की जा रही है। नतीजा आम लोगो को दो जून की रोटी पर भी आफत हो गई है।कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी करने वालो के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए।
श्री तिवारी ने कहा है कि प्रशासन दुकानदारों को आदेशित करे कि वह दुकानों में समान की लिस्ट व रेट टांग कर रखें। ऐसा न करने वालो तथा अधिक कीमत पर समान बेचने वाले दुकानदारों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाय जिसमे उल्लंघनकर्ता को सात वर्ष के कारावास अथवा जुर्माने अथवा दोनों से दंडित किया जा सकता है तथा चोरबाजारी निवारण एवं आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम के तहत, उसे अधिकतम 6 माह के लिए नजरबंद किया जा सकता है। इसी तरह गांव के दुकानदारों को दुकान के समान परिवहन हेतु वाहन के पास हेतु गांव के ही कर्मचारी को पास देने हेतु अधिकृत किया जाय तथा मनमानी दर पर सामान बिक्री करने वाले कि शिकायत हेतु उपभोक्ताओं के लिए शिकायती हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाय।

Share:

Leave a Comment