enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 दिन का वेतन देने आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने की घोषणा......

मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 दिन का वेतन देने आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने की घोषणा......

सीधी(ईन्यूज एमपी)-आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल ने सभी प्रांतीय पदाधिकारियों, सभी संभागीय एवं जिलाध्यक्षों से व्यक्तिगत चर्चा कर देश एवं प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी और उससे उत्पन्न संकट पर चर्चा कर सभी शिक्षकों से मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 दिन का वेतन जमा करने की बात कही। इस हेतु प्रांताध्यक्ष भरत पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को संघ की ओर से पत्र भी लिखा है। यह जानकारी जानकारी विजय तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हरीश मिश्रा प्रांतीय सचिव एवं जिला अध्यक्ष सीधी द्वारा दी गई। पदाधिकारियों द्वारा अपने विज्ञप्ति में यह कहा गया कि जब आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश अध्यापक शिक्षक संवर्ग के हितार्थ सरकार को अपना अभिभावक मानकर उन से लड़ता है तो फिर प्रदेश की संकट की घड़ी में हर कदम पर सहयोग करना संगठन का नैतिक दायित्व भी बनता है। विजय तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हरीश मिश्रा जिला अध्यक्ष द्वारा यह भी कहा गया कि देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री लोगों की हर हाल में सुरक्षा एवं कोरोना से बचाव हेतु स्वयं सड़क पर आकर मार्मिक अपील कर रहे हैं। देश की सेना ,पुलिस प्रशासन , ,राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग देशवासियों एवं प्रदेश वासियों की कोरोना से बचाव के लिए अपने कर्तव्यों के प्रति सजग होकर दिन रात स्वयं की परवाह किए बिना अपने कार्य क्षेत्रों में डटे हुए हैं और हमसे हमारी ही सुरक्षा के लिए घरों से न निकलने, लोगों से दूरी बनाने, लगातार हांथ धोने, मास्क लगाने की गुहार लगा रहे हैं ऐसे में हम सब का भी नैतिक दायित्व बनता है कि राष्ट्रहित में इन मार्मिक अपीलों का पालन करें। यह भी कहा गया कि शासन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग के लिए अपने आप को आगे लाकर मदद करने का पूरा भरोसा दिलाया। पदाधिकारियों ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में देश एवं प्रदेश की सेवा का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है यदि ऐसे अवसर शासन प्रशासन द्वारा मिलेंगे तो शत प्रतिशत खरा उतरूं यह हम सबका दायित्व होगा।

Share:

Leave a Comment