सीधी (ईन्यूज एमपी)- फैली महामारी के बाद चारों तरफ संन्नाटा है लोग घरों में है, लेकिन कुछ मजबूरी में अस्पताल में भी पड़े है,जिन्हें मदद कि सख्त जरूरत है, लेकिन इस महामारी और बंदी के कारण सब अधर में है,इन सब के बीच राहत बचाव दल में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी सेवा देने के साथ साथ लोगों को प्रेरित भी कर रहे हैं और उन्हें जन सेवा हेतु आगे आने के लिए उत्साहित भी कर रहे हैं। जी हां जिले के पटवारी रविशंकर शुक्ला द्वारा अपनी सेवा के साथ साथ लोगों को इस विपत्ति कि घड़ी में जन सहयोग कि प्रेरणा भी दी जा रही है और इनकी प्रेरणा से प्रेरित होकर जिले के व्यापारी राकूभाई ने जन सेवा का संकल्प लिया है और जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के परिजनों को भोजन करा रहे हैं,साथ ही अन्य गतिविधियों में भी हाथ बटा रहे है। एक कर्मचारी जो कि शासकीय कार्य को अनमने ढंग से करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन पटवारी रविशंकर शुक्ला का कार्य सराहनीय है और इस विपत्ति कि घड़ी में जिले व समाज को ऐसे कर्मचारी व राकूभाई कि तरह समाजसेवियों कि सख्त जरूरत है।