enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कोरोना कि जंग में ढीली पड़ी सीधी कि तैयारी....

कोरोना कि जंग में ढीली पड़ी सीधी कि तैयारी....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- कोरोना वायरस के कोहराम के बीच भले ही जिले में लाक डाउन रखा गया है,शासन प्रशासन लोगों से अपील पर अपील कर सोशल डिस्टेंस का राग अलाप रहे हैं, लेकिन कल लाक डाउन के दौरान शहर में लाठियों कि तड़तड़ाहट तो थी पर एहतियात कि कवायद नही दिखी।

जी हां पूरे विश्व में फैली इस महामारी का अब तक जो सबसे कारगर समाधान उभर कर सामने आया है वो है सोशल डिस्टेंस व सतर्कता लेकिन सीधी जिले में कल जब लाक डाउन के दौरान आवश्यक सामग्री खरीदने कि छूट दी गई उस दौरान पब्लिक व प्रशासन कि कहीं न कहीं लापरवाही सामने आई जी हां छूट के पहले तो प्रशासन लाठी बजाने से परहेज़ नहीं किया लेकिन लोगों को समझाने व कारगर उपाय में बेशक कमी दिखी जिस कारण छूट मिलते ही किराना दुकानों व सब्जी मंडी में भीड़ ही भीड़ दिखी और उन्हे देखकर लग ही नहीं रहा था कि जिले में लाक डाउन है।

अन्य जिलों में दुकानों व सब्जी मंडी में निश्चित दूरी पर सर्कल बना लोगों में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है,जिसके बाद अब जिले में भी लाठियों के साथ साथ गोले कि जरूरत है जिनसे जिले में भी सोशल डिस्टेंस एजुकेशन सफल हो सके।

Share:

Leave a Comment