सीधी(ईन्यूज एमपी)- प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर नैकिन थाना के पुलिस चौकी खड्डी क्षेत्र के भवरसेन पुल के नीचे पानी में तैरती लाश मिली है, परिजनों के मुताबिक भगवान दास साहू बोलोरो वाहन क्र. एम.पी.66 टी 1346 को बुकिंग पर चलाते थे, और बुकिंग के इंतजार में खडे थे ,जिनके पास दो अज्ञात लोग आये और बोले कि सिहावल के पास सुपेला चलना है, तो वो चल दिए, जिसके बाद वो सिहावल के सुपेला गए, सी.टी.टी.वी.के मुताबिक देवसर के किसी दुकान में लगे सी.टी.टी.वी. से माध्यम से पता चला कि 1:50 पर देवसर बजार से निकली है, फिर सिहावल, सुपेला से बहेरा ,डाबर होते हुए सीधी पहुंचे सीधी से गांधी ग्राम पहुंचे, जिससे बाद सिकरा गांव मे पहुंचे जिसके बाद भगवान दास द्वारा घर पर फोन लगाया गया कि मै सिकरा मे हूँ, छोड़ कर आ रहा हूँ, जिससे बाद निगरी मे अपने मित्र को फोन लगाये कि टिकरी के दो किलोमीटर दूर हूँ, आ रहा हूँ और फिर निगरी भी नहीं पहुंचे। और फिर उसके बाद फोन आना भी बंद हो गया, और परिजनों द्वारा जियावन थाने में भी गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, तो वही रिश्तेदारों सीधी कोतवाली मे भी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, परिजनों का आरोप है कि जिस हिसाब से पुलिस को पहल करनी चाहिए कि वो उस हिसाब से नहीं, और ना ही कोई कोठ कदम उठाई, और इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भी कुछ पहल की थी, जिसके बाद सोमवार को लाश मिली है, और मंगलवार शिनाख्त हुई, और पोस्टमार्टम किया गया।