सीधी {ईन्यूज एमपी}जिले को कोरोना वायरस से निजात दिलाने की दिशा में कलेक्टर एंव डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट रवीन्द्र कुमार चौधरी ने 31 मार्च तक के लिये जिले भर में कर्फ्यू लगा दिया है । लाकडाउन आदेश जारी होने के उपरांत छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश सहित अन्य वाहरी सीमाओं को सीज कर आवागमन में पाबंदी लगादी है । जिले में लाक डाउन के तीसरे दिन शहर का जायजा लेने निकले कलेक्टर और एसपी ने खुद लोगों को कोरोना वायरस के सम्बंध में समझाइश दी और घरों से बाहर नही ने कलने की हिदायत दी वंही सुरक्षा के दृष्टि से नागरिकों को मास्क भेंट किये । लाकडाउन शहर से लेकर गांव तक असर देखने को मिल रहा है जगह जगह दुकानो में ताले लटक रहे हैं लोगों को घरों से बाहर निकलने कि मनाही है वहीं इन सब के बीच 12 से 3 के बीच राशन व सब्जी कि दुकानों को छूट दी गई है,कर्फ्यू का ये क्रम अगले 31 मार्च तक जारी रहेगा। स्वास्थ्य सुरक्षा मामले में जिला प्रशासन और स्वस्थ्य मुहकमें द्वारा मध्यप्रदेश के वाहर यानी अन्य प्रांतों से आने वाले मुशाफिरों कि स्क्रीनिंग कराई जा रही है । साथ ही कोरोना के चार संदिग्धों के सेंपल जांच के लिये जबलपुर भेजे गये हैं ।