सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिले के चुरहट थाना अंतर्गत सेमरिया बाजार में आज राजस्व , पुलिस और स्वास्थ्य अमला पूरी तरह सक्रिय नजर आया। जनता कर्फ्यू के अगले दिन सोमवार को सुबह कुछ दुकानें खुली रहीं, जिन्हें पुलिस द्वारा पूरी तरह बंद करवाया गया । यहां पुलिस द्वारा बसों और वाहनों के आगमन को पहले ही प्रतिबंधित कर दिया गया था। कलेक्टर रवींद्र चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आरएस बेलवंशी के निर्देश पर बाजार में संदिग्ध व्यक्तियों और अनावश्यक घूमने वालों से नायव तहसीलदार दीपेन्द्र सिंह तिवारी व चौकी प्रभारी सुरसरी मिश्रा के नेतृत्व में पूछताछ कर उन्हें घरों में रहने की सख़्त हिदायत दी गई। इस अवसर पर राजस्व , स्वास्थ्य और पुलिस समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। *अफ़वाह से दूर रहने की अपील* पुलिस गश्ती दल द्वारा सेमरिया बाज़ार एवं आसपास के गाँव में पेट्रोलिंग के दौरान लोगों को हाँथ धुलने, साफ-सफाई रखने के साथ अफवाहों पर किसी तरह ध्यान न देने की समझाइश दी गई। चौकी प्रभारी ने स्थानीय समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों से कोरोना महामारी के दौरान सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं करने की अपील भी की। किसी भी तरह के संदिग्ध व्यक्ति एवं जमावड़े की तुरन्त पुलिस को सूचना देने को कहा गया है।