enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिला बाल संरक्षण इकाई सीधी के विशेष प्रयास से सकुशल घर लौटा अवयस्क बालक....

जिला बाल संरक्षण इकाई सीधी के विशेष प्रयास से सकुशल घर लौटा अवयस्क बालक....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अवधेश सिंह द्वारा बताया गया कि थाना जिला सीधी निवासी एक अवयस्क अनुसूचित जनजाति के बालक को महिला बाल विकास विभाग सीधी की जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा विशेष प्रयास कर रांची झारखण्ड से लाकर परिवार में पुनर्वासित किया गया। श्री सिंह ने बताया कि थाना कुसमी अंतर्गत स्थित एक गांव के अनुसूचित जनजाति वर्ग का एक अवयस्क बालक घर से बिना बताये लगभग आठ माह पूर्व कहीं चला गया। बालक भटकते हुये रांची झारखण्ड पहुंच गया जहां पर झारखण्ड पुलिस द्वारा बालक को परिवार से पृथक पाये जाने पर बाल कल्याण समिति के माध्यम से बाल गृह में रख दिया गया और बालक की फोटों एवं उसका शरीरिक रूप रंग आदि का ब्यौरा भारत सरकार के ट्रैक द मिसिंग चाइल्ड पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया किन्तु बालक अपने ग्राम के अतिरिक्त अन्य कोई जानकारी झारखण्ड पुलिस एवं बाल गृह को नहीं दे सका। बालक के पिता द्वारा बालक को खोजने का प्रयास किया गया किन्तु पुलिस को सूचना नही दी गई। क्षेत्रिय भ्रमण के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई के परिवीक्षा अधिकारी अनुराग पाण्डेय के संपर्क में बालक का पिता आया और बच्चे के गुम होने के संबंध में जानकारी दिया।
श्री पाण्डेय द्वारा बालक के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर ट्रैक द मिसिंग चाइल्ड पोर्टल में सर्च कर बालक के बाल गृह रांची झारखण्ड में होने की जानकारी प्राप्त किया गया तथा विभागीय माध्यमों से बाल गृह का संपर्क नंबर प्राप्त कर बालक के सीधी जिला निवासी होने के संबंध में पुष्टि की गई। बालक का होम वेरिफिकेशन रिपोर्ट तैयार कर बाल कल्याण समिति रांची झारखण्ड को प्रेषित किया गया ततपश्चात् बालक को रांची से सीधी स्थानांतरित किया गया। दिनांक 2 मार्च 2020 को बालक को काउंसलिंग किये जाने के पश्चात् बाल कल्याण समिति के माध्यम से उसके पिता के सुपुर्द किया गया।
बालक को सकुशल प्राप्त कर उसके माता पिता अत्यन्त खुश हुये तथा महिला एवं बाल विकास विभाग सीधी तथा शासन को धन्यवाद देते हुये कहा कि यदि शासन द्वारा प्रयास न किया गया होता तो मैं अपने बालक को न खोज पाता।
इसी प्रकार थाना जमोड़ी स्थित एक गांव का के अवयस्क बालक जो कि जिला बेलगांम कर्नाटक चला गया था उसे भी जिला बेलगांम कर्नाटक से ला कर बाल कल्याण समिति के माध्यम से परिवार को सुपुर्द किया गया।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री सिंह द्वारा आम जन से अनुरोध किया गया कि यदि किसी व्यक्ति का अवयस्क बच्चा गुम होता हैं तो तुरंत ही उसके संबंध में सम्पूर्ण ब्यौरा सहित पुलिस को जानकारी देवें गुमशुदा बच्चे की एक फोटो एवं उससे संबंधित अन्य आवश्यक ब्यौरा उपभोक्ता फोरम के बगल में अभय ट्रेडसे के ऊपर, अर्जुन नगर सीधी स्थित जिला बाल संरक्षण इकाई व बाल कल्याण समिति सीधी के कार्यालय में अथवा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को उपलब्ध करायें ताकि उक्त जानकारी शासन की गुमशुदा पोर्टल में अपलोड कि जा सके और गुमशुदा बच्चों को जल्दी से जल्दी खोजा जा सके। बच्चों की गुमशदगी के संबंध में सूचना चाइल्ड लाइन हेल्प नंबर 1098 पर भी दी जा सकती हैं।

Share:

Leave a Comment