enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर बनाया जा रहा है प्रधानमंत्री आवास......

शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर बनाया जा रहा है प्रधानमंत्री आवास......

मड़वास/ मझिगमा(ईन्यूज एमपी)- मझौली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मझिगमा मैं रामधनी साकेत के द्वारा मध्यप्रदेश शासन की जमीन जो चरोखर के लिए सुरक्षित की गई थी जो रकबा नंबर 722 /1.49 हेक्टर मध्यप्रदेश शासन है एवं 723 भी मध्यप्रदेश शासन जोकि आराजी नंबर 722 के अश भाग में रामधनी साकेत के द्वारा प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया जा रहा है, नायब तहसीलदार मड़वास के द्वारा 17/12 /2019 को स्थगन आदेश भी जारी किया गया लेकिन उसके बावजूद भी रामधनी साकेत मझगवां निवासी कि खुद की जमीन होते हुए भी जबरदस्ती पूर्वक बड़े दादागिरी के साथ स्टे आर्डर होने के बावजूद मकान का निर्माण कर रहा है उसे शासन प्रशासन का कोई डर नहीं है मध्यप्रदेश शासन की जमीन पर अवैध तरीके से प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया जा रहा है जबकि मझगवां निवासियों के द्वारा मना करने पर भी किसी की बात को ना मानते हुए मकान का निर्माण कर रहा है अगर इसी तरह सरकारी जमीन पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर चरोखर जमीनों को अपने कब्जे में कर घर बनाने लगेंगे तो लोगों का निस्तार कैसे होगा यह सोचने वाली बात है मध्यप्रदेश शासन की आरक्षित जमीन पर रामधनी साकेत अवैध रूप से मकान का निर्माण कर रहा है प्रशासन को ऐसे व्यक्तियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है इसी तरह ग्राम मड़वास में ग्रामसेवक भवन जो मध्य प्रदेश शासन की जमीन पर बना है एवं विटनरी हॉस्पिटल के डॉक्टर का आवास जो मड़वास मे बना है दोनों जगह का ताला तोड़कर सरहग व्यक्तियों द्वारा परिवार लेकर शासकीय आवासों में निवास कर रहे हैं जबकि समाचार के माध्यम से भी कई बार प्रशासन को जानकारी उपलब्ध करवाई गई लेकिन आज तक उन लोगों पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और बिना डर के शासकीय बिल्डिंग पर निवास कर रहे हैं ऐसे ही बहुत जगहों पर मध्यप्रदेश शासन की जमीनों को कब्जा किया जा रहा है अब देखना यह है कि प्रशासन इन जमीनों को बचा पाती है या आवासों को खाली करवा पाती है कि नहीं अब देखना दिलचस्प होगा.

इनका कहना है
मैंने पटवारी आर आई दोनों को मौके पर भेजा है उनकी रिपोर्ट आने पर अगर अवैध तरीके से निर्माण किया जा रहा है या शॉशकीय बिल्डिंग में ताला तोड़कर अगर आवास में रह रहे हैं दोनों लोगों पर कार्रवाई होगी और नया स्टे आर्डर जारी किया जाएगा.
राजेंद्र सिंह नायब तहसीलदार मझौली

Share:

Leave a Comment