enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश MP में मौसम का कहर: 44 जिलों में आंधी-ओले का अलर्ट, गुना तप रहा—अमरकंटक में कंपकंपी

MP में मौसम का कहर: 44 जिलों में आंधी-ओले का अलर्ट, गुना तप रहा—अमरकंटक में कंपकंपी

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश का मौसम इन दिनों पूरी तरह बेकाबू हो गया है। एक ओर प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है, वहीं दूसरी ओर आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने कई जगहों पर जनजीवन को प्रभावित किया है। सबसे ज्यादा गर्मी गुना में दर्ज की गई, जहां पारा 43.5 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि अमरकंटक में न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी की है कि 1 से 5 मई तक प्रदेश के 44 जिलों में तेज हवाएं, गरज-चमक, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की स्थिति बनी रहेगी। हवाओं की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार 1 मई की सुबह तक इंदौर, उज्जैन, रतलाम, देवास, मंदसौर, डिंडोरी, सिवनी, छिंदवाड़ा समेत 22 जिलों में 50 से 60 किमी/घंटे की तेज हवाएं चलेंगी। वहीं सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, मऊगंज, शहडोल जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की भी संभावना है।

इसके अलावा 2 से 5 मई तक भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, नरसिंहपुर, बालाघाट, डिंडोरी, कटनी, पन्ना, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, मुरैना, दतिया समेत लगभग पूरे प्रदेश में अलग-अलग चरणों में तेज हवाएं और बारिश संभावित है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन के अनुसार बंगाल की खाड़ी और पश्चिमी विक्षोभ की टकराहट के चलते यह मौसमीय उथल-पुथल बनी हुई है। उन्होंने कहा कि किसानों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। खेतों में कटी फसल को ढंककर रखें और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें।

इस मौसमीय बदलाव से एक ओर जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं बिजली गिरने, पेड़ गिरने और ओलावृष्टि से फसल नुकसान की आशंका ने ग्रामीण इलाकों में चिंता बढ़ा दी है।

मौसम विभाग ने आम लोगों को सलाह दी है कि इस सप्ताह अनावश्यक रूप से खुले मैदानों, ऊंची जगहों और बिजली के खंभों से दूर रहें।

Share:

Leave a Comment