enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश इंदौर में फिर दिखा कोरोना का साया: 48 घंटे में 3 नए मरीज, 30 एक्टिव केस

इंदौर में फिर दिखा कोरोना का साया: 48 घंटे में 3 नए मरीज, 30 एक्टिव केस

इंदौर (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। बीते 48 घंटों के भीतर शहर में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि सभी मरीज इंदौर निवासी हैं और उन्हें हल्के लक्षण हैं। राहत की बात यह है कि तीनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और किसी की हालत गंभीर नहीं है।

वर्ष 2025 की शुरुआत से अब तक इंदौर में कुल 189 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 181 मामले स्थानीय हैं। इस समय शहर में 30 एक्टिव केस हैं और सभी की निगरानी की जा रही है।

नए संक्रमितों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भोपाल स्थित लैब भेजे गए हैं ताकि यह पता चल सके कि संक्रमण किसी नए वैरिएंट से तो नहीं फैला है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालनी शुरू कर दी है और उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग की अपील: सर्दी, खांसी, बुखार या सांस की तकलीफ होने पर लोग तुरंत एमवाय हॉस्पिटल या एमआरटीबी में जाकर आरटीपीसीआर जांच कराएं। विभाग ने नागरिकों से मास्क पहनने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह सतर्क है ताकि कोई भी संभावित लहर समय रहते रोकी जा सके।

Share:

Leave a Comment