enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रीवा-सीधी-सिंगरौली रेललाइन पर कलेक्टर का अल्टीमेटम: भू-अर्जन में देरी पर चेतावनी, एक सप्ताह में भुगतान निपटाने के सख्त निर्देश

रीवा-सीधी-सिंगरौली रेललाइन पर कलेक्टर का अल्टीमेटम: भू-अर्जन में देरी पर चेतावनी, एक सप्ताह में भुगतान निपटाने के सख्त निर्देश

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): बहुप्रतीक्षित रीवा-सीधी-सिंगरौली नई रेल परियोजना को लेकर अब प्रशासन सख्त तेवर में आ गया है। मंगलवार को जिला कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने इस महत्त्वाकांक्षी रेल लाइन परियोजना की विस्तृत समीक्षा की और भू-अर्जन की धीमी रफ्तार पर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्य को तीव्र गति से करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि रेलवे और राजस्व विभाग के अधिकारी अब आपसी समन्वय से कार्य करें और कार्यों को प्राथमिकता के क्रम में तेजी से निपटाएं। भू-अर्जन से संबंधित धारा 11, 19 और 21 की समस्त कार्यवाहियां निर्धारित समयसीमा में पूरी की जाएं। साथ ही जिन मामलों में मुआवजे का भुगतान लंबित है, उनकी कमियाँ दूर कर एक सप्ताह के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि अब इस प्रोजेक्ट में किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेताया कि जो अधिकारी जिम्मेदारियों में लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर ने यह भी कहा कि रेलवे विभाग के इंजीनियरिंग अमले को प्राथमिकता तय कर राजस्व अधिकारियों से सतत संपर्क में रहते हुए कार्य की गति तेज करनी होगी, ताकि जनता की वर्षों पुरानी रेल सेवा की मांग पूरी की जा सके।

समीक्षा बैठक में उपखंड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, चुरहट एसडीएम शैलेष द्विवेदी, सिहावल एसडीएम प्रिया पाठक, उप मुख्य अभियंता घमंडी लाल मीणा, अवलीश मीणा, सहायक कार्यपालन अभियंता अविनाश कुमार, वरिष्ठ खंड अभियंता गिरधर मीणा, कुलदीप शर्मा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर के इस निर्देश के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अब वर्षों से ठप पड़ी रेल परियोजना को गति मिल सकेगी और सीधी, सिंगरौली सहित पूरे विंध्य क्षेत्र के लिए यह रेलमार्ग विकास की नई रेखा साबित होगा।

Share:

Leave a Comment