चुरहट/सीधी (ईन्यूज़ एमपी): चुरहट विधानसभा क्षेत्र में बदहाल व्यवस्था और बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी के खिलाफ आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल के निर्देश पर हजारों कांग्रेसजनों ने चुरहट एसडीएम कार्यालय का घेराव कर बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, विस्थापन, रेलवे और सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चुरहट, रामपुर नैकिन और हनुमानगढ़ के संयुक्त बैनर तले एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने क्षेत्र की जनता के दर्द को बुलंद आवाज़ में प्रशासन तक पहुंचाया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि विधानसभा क्षेत्र बदहाली की कगार पर है, लेकिन सत्ता पक्ष और प्रशासन तमाशबीन बना बैठा है। कहीं बिजली नहीं है, तो कहीं सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। अस्पतालों में इलाज नहीं, स्कूलों में शिक्षक नहीं, विस्थापितों की सुध नहीं और सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार चरम पर है। जनआंदोलन की चेतावनी: ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया, तो कांग्रेसजन जबरदस्त जनआंदोलन छेड़ेंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी। बतादें कि एसडीएम चुरहट को बिंदुवार सौंप गए ज्ञापन में बिजली संबंधित समस्या में बाणसागर परियोजना, गुलाब सागर (महान) परियोजना के अंतर्गत सीपेज टूटी नहरों के सुधार, खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने, खाद्यान वितरण प्रणाली में सुधार, मध्यान भोजन व्यवस्था को सुचारू बनाना, बी पी एल नए नाम जोड़ना एवं काटे गए नाम को पुनः जोड़ना, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी पात्रों को उपलब्ध कराए जाने एवं राशि आवंटन, लाड़ली योजना के हितग्राहियों के नाम काटने, उपखंड अधिकारी कार्यालय में लंबित मामलों के जल्द निराकरण, आवारा पशुओं की समस्या उचित हल, पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने, आदिवासियों को आवंटित जमीन पर अवैध कब्ज़ा और अतिक्रमण से मुक्त कराने सहित अन्य समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सीधी में विधायक प्रतिनिधि श्री भारत शरण सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं रामपुर नैकिन जनपद में विधायक प्रतिनिधि ज्ञानेन्द्र अग्निहोत्री, जिला महामंत्री श्री कमलेश्वर सिंह व शिवकुमार सिंह गोंड,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चुरहट,रामपुर नैकिन व हनुमानगढ़ के अध्यक्ष क्रमशः रामबिलास पटेल,प्रदीप द्विवेदी,यज्ञशरण सिंह गोंड, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के अध्यक्ष उर्मिला शेखर साकेत,उपाध्यक्ष ऋषिराज मिश्रा,जनपद सदस्य अरुण त्रिपाठी, ज्ञानेन्द्र सिंह मुन्नू,जिला पंचायत सीधी के पूर्व उपाध्यक्ष रतीभान पटेल,किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल पाण्डेय, महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती शशिकला द्विवेदी सेवा दल के अध्यक्ष अरविंद सिंह रोशन,शिवमंगल पटेल, प्रद्युम्न सिंह बघेल,रमाकांत पाण्डेय, चंद्रमणि पाण्डेय,भैया सोनी,रामपाल सिंह,उमेश सिंह,महेन्द्र सिंह,कन्हैया सिंह,शिवनारायण सिंह शंखू सभी मंडलम के अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष,बूथ अध्यक्ष सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चुरहट और रामपुर के वरिष्ठ नेतागण पदाधिकारी एवं सहयोगी संगठनों एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में आमजन एवं मातृशक्ति उपस्थिति रहे।