सीधी(ईन्यूज एमपी)- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल 11 जनवरी से रीवा सीधी शहडोल सिंगरौली एवं सतना जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे सरकारी व निजी कार्यक्रमो मे भाग लेंगे व कई लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार पंचायत मंत्री 11 जनवरी को रीवा पहुंचेंगे व सर्किट हाउस में आम नागरिकों से मुलाकात करेंगे सुबह 9:00 बजे सीतापुर मऊगंज हेतु प्रस्थान करेंगे व सीतापुर में पांच गौशालाओं का लोकार्पण भूमिपूजन करेंगे एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम में भाग लेंगे पंचायत मंत्री दोपहर करीब 12:00 बजे सीधी प्रस्थान करेंगे व सीधी में कलेक्टर सभागार में समस्त जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे पंचायत मंत्री दोपहर संभागीय श्रमजीवी पत्रकार सम्मेलन वैष्णवी गार्डन में भाग लेंगे, दोपहर बाद पंचायत मंत्री द्वारा नगरपालिका सीधी के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सेदारी की जाएगी पंचायत मंत्री द्वारा शाम 4:00 बजे ग्राम करही में आयोजित स्वर्गी इंद्रजीत कुमार स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन कार्यक्रम में भाग लिया जाएगा तत्पश्चात ब्यौहारी जिला शहडोल के लिए प्रस्थान करेंगे पंचायत मंत्री वहां पर कांग्रेसी नेता राजू गुप्ता के बड़े भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे शाम शाम 7:00 बजे करीब गृह मंत्री गृह ग्राम सुपेला हेतु प्रस्थान करेंगे पंचायत मंत्री 12 जनवरी को ग्राम अमिलिया स्व सहायता समूह समूहों के सम्मेलन में भाग लेंगे तत्पश्चात सिंगरौली जिले हेतु प्रस्थान करेंगे सिंगरौली के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।