सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चैधरी ने सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर 7 अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं। तीन दिवस में समाधान कारक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री चैधरी ने कर्तव्य में लापरवाही के कारण आर. के. सिन्हा उपखण्ड अधिकारी सिहावल, डा. के. के. पाण्डेय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, विशेष श्रीवास्तव महाप्रबंधक केंद्रीय सहकारी बैंक, माईकल तिर्की तहसीलदार बहरी, दल प्रताप सिंह पैगाम कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सिहावल, ललित मेहरा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीधी एवं आकाश देव सिंह चैहान पटवारी हल्का मोहनिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि म.प्र. शासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए सीएम हेल्पलाईन का संचालन भोपाल स्थित काल सेण्टर के माध्यम से किया जाता है, जिसकी समीक्षा कलेक्टर द्वारा सतत् रूप से की जाती है। शिकायतों के समय से निराकरण नहीं करने तथा बिना निराकरण दर्ज किए शिकायतों के ऊपर के स्तर पर अंतरित होने पर जिले की प्रगति एवं ग्रेडिंग प्रभावित होती है। उक्त को ष्टिगत रखते हुए पदीय दायित्वों के निर्वहन में जानबूझकर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण कलेक्टर श्री चैधरी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं।