सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के सिहावल तहसील अंतर्गत एक बेवा महिला द्वारा बार-बार रिश्वत की मांग से परेशान होकर बतौर रिश्वत अपनी भैंस तहसील कार्यालय में लाकर बांध दी गई,जिस के बाद पूरे परिसर में अफरा तफरी मच गई व एसडीएम कार्यालय के क्रिया कलापों को लेकर तरह तरह की चर्चाएं होने लगी वहीं इन तमाम बातों से सकते में आये सिहावल एसडीएम राजेश सिन्हा द्वारा चार मीडिया कर्मियों सहित नौ लौगों के खिलाफ सिहावल चौकी में मामला पंजीबद्ध करा दिया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहावल तहसील अंतर्गत नौढ़िया ग्राम निवासी बेवा महिला रामकली पटेल की जमीन का नामांतरण करने के बदले एसडीएम कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लगातार रिश्वत की मांग की जा रही थी और महिला द्वारा पूर्व में 10 हजार रुपए दिए भी जा चुके है लेकिन इसके बाद और रूपये की मांग से तंग आकर महिला द्वारा पैसे के बदले भैंस रिश्वत के रुप में ला कर कार्यालय में बांध दी गई, मंगलवार को इस पूरे घटनाक्रम के बाद चारों तरफ सनसनी फैला गई एसडीएम कार्यालय में लोगों का हुजूम लग गया और पूरा मामला शोषल मीडिया में वायरल होने लगा । घटना क्रम को कवर करने पंहचे मीडिया कर्मियों द्वारा भी इस पूरे मामले की जानकारी एकत्र कर खबर बनाईं जाने लगी तो सिहावल एसडीएम को यह बात हजम नहीं हुई और सिहावल चौकी में कुल नौ लोगों के खिलाफ मामला कायम करा दिया । मीडिया कर्मियो सहित पीड़िता व बीजेपी नेताओं के खिलाफ सिहाबल पुलिस चौकी में दर्ज मामले को लेकर विपक्ष में काफी आक्रोश छाया हुआ है बीजेपी जिलाध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह ने रिश्वत मामले में दोषी एसडीएम राजेश सिन्हा के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है