सीधी (ईन्यूज़ एमपी) - आज शाम ज़िले की जमोड़ी पुलिस द्वारा थाने के सामने वाहन चेकिंग की गयी, यातायात व्यबस्था बनाये रखने के लिहाज़ से ये चेकिंग तो ठीक थी लेकिन इस वाहन चेकिंग में वो बात नज़र नहीं आयी जो पिछले महीनो मजिस्ट्रेट द्वारा बढ़ौरा में लगायी गयी चेकिंग में थी। आज की इस चेकिंग में वाहन की जाँच से ज़्यादा अवैध बसूली पर पुलिसकर्मियों का ज़ोर रहा। पुलिसकर्मी बिना काग़ज़ और ड्राइविंग लाइसेन्स के पकड़े गये वाहनों का चालान करने की बजाय 100-200 रुपये लेकर उनको रवाना करते देखे गए। जमोड़ी थाना पुलिस कर्मियों की अवैध वसूली धड़ल्ले से जारी है। थाने के सामने से निकलने वाले राहगीरों को जबरन रोक कर उनसे वहां चेकिंग के नाम पर पैसे ऐंठने का काम बिना किसी खौफ के किया जाता है। इस काम में थाने पर तैनात पुलिस के सिपाही शामिल रहते हैं। राहगीरों को कड़ी ठण्ड में बिना बात के खड़ा रखा जाता है ताकि वह परेशान हो कर पैसे देने को राज़ी हो जाएँ। अगर पैसे देने से मना करें तो उन्हें गाडी सीज़ करने और जेल भेजने की धमकी दी जाती है। ख़ास बात तो यह है कि चेकिंग में मौजूद कुछ पुलिसकर्मी ना तो नेम प्लेट लगाए दिखे ना ही अपनी सही वर्दी में नज़र आये, पुलिसकर्मी वर्दी की जगह ठण्ड की जैकेट पहने दिखे। और तो और इनसे ज़रा सा सवाल जवाब करने पर जेल भेजने की धमकी देते दिखे।