enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में संपन्न हुआ ''समागम'' टीचर्स मीट, पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने किया शिक्षकों का सम्मान....

सीधी में संपन्न हुआ ''समागम'' टीचर्स मीट, पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने किया शिक्षकों का सम्मान....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश के तकनीकी शिक्षा संस्थानों में प्रमुख स्थान रखने वाले मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी तथा पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस भोपाल द्वारा १० वी तथा १२ वी के बाद विषय चयन तथा कैरियर चयन के मार्गदर्शन विषयों पर मंथन करने हेतु "समागम" टीचर्स मीट का आयोजन सीधी किया गया|

किस सब्जेक्ट में क्या भविष्य है, इंजीनियरिंग में भविष्य एवं बच्चों की शिक्षा प्रति बरती जा रही लापरवाही के विषय में शिक्षकों से चर्चा हुई|

जिसमे सीधी के साथ साथ सुपेला, सिहावल, उपनी, मड़व व आस पास के स्कूल व कोचिंग संचालकों एवं शिक्षकों ने हिस्सा लिया|

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सीधी श्री नवल किशोर सिंह जी ने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने तथा रोजगारोन्मुख शिक्षा पर प्रकाश डाला|

प्रोफेसर पी के सिंह (संजय गांधी कॉलेज), श्री एस एन त्रिपाठी (प्रिंसिपल एक्सीलेंस स्कूल), श्री राजकुमार सिंह (प्रिंसिपल सरस्वती स्कूल) ने भी सभा को संबोधित किया|

प्रो चांसलर मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी तथा वाइस चेयरमेन पटेल ग्रुुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस भोपाल डॉक्टर अजीत सिंह पटेल जी ने छात्रों को रोजगार मुखी कोर्स कराने के तथा जॉब दिलाने की हर संभव कोशिश करने का आश्वासन दिया|
मंच से उठी आवाज की इस क्षेत्र में भी भविष्य में कॉलेज या यूनिवर्सिटी खोलने का आश्वासन दिया|

इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के पदाधिकारी डॉक्टर विक्रांत जैन (डायरेक्टर एक्टिविटी एंड एडमिशन) और डॉक्टर जी एफ अंसारी (डायरेक्टर फर्स्ट ईयर) मौजूद रहे|

उत्कृष्ठ शिक्षकों श्री वीरेन्द्र सिंह बघेल, श्री के पी शुक्ला, श्री ओम प्रकाश त्रिपाठी, श्री कप्तान सिंह, श्री अशोक नवैत, श्री के के पांडेय, श्री डी एन पटेल आदि शिक्षकों को शॉल ,श्रीफल, सर्टिफिकेट आदि से सम्मानित किया गया|

कार्यक्रम संचालन एच ओ डी (ई सी) डिपार्टमेंट प्रोफेसर जितेंद्र कुमार मिश्र जी ने किया तथा आभार व्यक्त श्री अनुज परे जी ने किया|

Share:

Leave a Comment