enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बाल श्रमिकों को नियोजित करने वाले प्रतिष्ठानों व व्यक्तियों के विरूद्ध होगी कठोर कार्यवाही.....

बाल श्रमिकों को नियोजित करने वाले प्रतिष्ठानों व व्यक्तियों के विरूद्ध होगी कठोर कार्यवाही.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार जिला सीधी में बाल अधिकार संरक्षण के संबंध में 7 नवम्बर 2019 से 14 नवम्बर 2019 तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष में दिनांक 08 नवम्बर 2019 को महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग एवं चाइल्ड लाइन सीधी के सयुक्त तत्वाधान में बाल अधिकारों एवं बाल श्रम के संबंध में चाइल्ड लाइन कार्यालय में विभिन्न विद्यालयों के बालक-बालिकाओं को बाल अधिकार के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अवधेश कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बालकों एवं आमजन को पाक्सो एक्ट एवं गुड टच व बैड टच के बारे में विस्तार में बताते हुए कहा गया कि हमे अपने आसपास उपस्थित व्यक्तियों के मनोभाव को समझकर अपनी सुरक्षा करना चाहिए। सदैव सतर्क रहना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति गलत तरीके से छूता है तो तुरंत ही अपने माता पिता या शिक्षक को जानकारी देना चाहिए। उत्पीडन के विरूद्ध आवाज उठाना चाहिए। उपस्थित आमजन एवं शिक्षकों से जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सिंह द्वारा आग्रह किया गया है कि बच्चों द्वारा बताई गई बातों का विश्वास करना चाहिए। छोटे बच्चे अपनी बातों को बताने में सक्षम नहीं होते हैं इसलिए उनके हावभाव एवं मनोस्थिति पर ध्यान देना चाहिए।


कार्यक्रम श्रम निरीक्षक निलेश युवने द्वारा बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम के संबंध में जानकारी दी गई एवं उपस्थित जनसमूह से आग्रह किया गया कि कहीं भी बाल श्रमिकों को नियोजित देखें तो तुरंत ही चाइल्ड लाइन नम्बर 1098 श्रम विभाग या पुलिस विभाग डायल 100 को सूचित करें। श्री युवने द्वारा कहा गया कि बाल श्रमिकों को नियोजित करने वाले प्रष्ठिानों व व्यक्तियों के विरूद्ध अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी।
चाइल्ड लाइन सीधी द्वारा कार्यक्रम उपस्थित अतिथियों, जनसमुदाय व बच्चों को चाइल्ड लाइन से दोस्ती का बैंड बाधा गया। चाइल्ड लाइन सीधी के निर्देशक योगेन्द्र सिंह द्वारा उपस्थिति जन समुदाय से आग्रह किया गया कि बच्चे भगवान के रूप हैं इनकी सुरक्षा का सबको ध्यान रखना चाहिए। बच्चों से कहा गया कि किसी भी समस्या के लिए चाइल्ड लाइन निःशुल्क नम्बर 1098 पर फोन करें। कार्यक्रम के अंत में बाल श्रम रोकने एवं बाल अधिकारों के संरक्षण का संदेश देने के लिए बच्चों, नागरिकों द्वारा मानव श्रृखला का निर्माण किया गया है।
कार्यक्रम में आर्या पब्लिक स्कूल सीधी, एम.एल.वी. स्कूल, रघु पब्लिक स्कूल के बच्चे एवं शिक्षक तथा श्रम निरीक्षक जीतेन्द्र सिंह परिवीक्षा अधिकारी अनुराग पाण्डेय चाइल्ड लाइन समन्वयक विभव मिश्रा व श्रम विभाग एवं चाइल्ड लाइन के कर्मचारी उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment