enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने उक्सा में किया नलजल योजना का भूमिपूजन....

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने उक्सा में किया नलजल योजना का भूमिपूजन....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल द्वारा जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत ग्राम उक्सा में 65.64 लाख रुपए लागत के मुख्यमंत्री नलजल योजना का भूमिपूजन किया गया। योजना के प्रारम्भ होने पर लगभग 250 परिवारों को घर में नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल मिलेगा।
ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने गुणवत्ता निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनों को सहज रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए कहा। पंचायत मंत्री ने कहा कि जल है तो ही कल है। उन्होंने ग्रामीण जनों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सिहावल श्रीमान सिंह, सरपंच सुपेला सौखीलाल पटेल, अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एस एल चौधरी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लक्ष्मण अनुरागी, कार्यपालन यंत्री दिवाकर सिंह, सहायक संचालक मत्स्य विभाग आर एन पटेल, एसडीओ लवेश राठौर, जिला समन्वयक प्रमोद दुबे सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment