सीधी (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह की जयंती के अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने उनके समाधि स्थल रावसागर तालाब पर पहुँच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके पूर्व उन्होंने चुरहट शहर में स्थित पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किए। पंचायत मंत्री श्री पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री को याद करते हुए कहा कि दाऊ अर्जुन सिंह राजनीति के पुरोधा थे। उन्होंने सर्वहारा वर्ग, गरीबों एवं वंचित वर्ग के उत्थान के लिए जीवन भर कार्य करते रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए मध्यप्रदेश को विकास के मार्ग पर प्रशस्त किया है। उन्होंने हर वर्ग के विकास के लिए कार्य किया है। पंचायत मंत्री ने युवा वर्ग को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज एवं प्रदेश के विकास के लिए कार्य करने के लिए कहा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आर एस बेलवंशी, उपखण्ड अधिकारी राजेश मेहता, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी लक्ष्मण अनुरागी, पूर्व सांसद तिलक राज सिंह, चिंतामणि तिवारी, ज्ञानेंद्र द्विवेदी, विनय सिंह, विनय वर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।