सीधी (सचीन्द्र मिश्र )-पूर्व मुख्यमंत्री कुंवर अर्जुन सिंह की आज जयंती है, जिसे सीधी ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में उनके चाहने वालो द्वारा भव्य रूप से मनाया जाता है, एक ओर जहां आज सीधी जिले में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल की अगवानी में मिनी स्टेडियम पहाड़ी में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है, तो वहीं दूसरी ओर भोपाल के इकबाल मैदान में भी उनकी याद में मुशायरे का आयोजन किया गया है ।भोपाल स्थित C19 में कुंअर अर्जुन सिंह के राजनीतिक उत्तराधिकारी पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल की मौजूदगी में पुष्पांजलि सभा चल रही है जंहा अनेको राजनैतिक हस्तियां सरीक हुई । बता दें कि सीधी जिले से अपनी शुरुआत करके राष्ट्रीय स्तर तक अपनी काबिलियत का लोहा मनवाने वाले कुंवर अर्जुन सिंह को राजनीति का चाणक्य माना जाता था,लोगो के मन में आज भी उनकी अमिट छवि बरकरार है, कुंवर अर्जुन सिंह को गरीब व सर्वहारा वर्ग का नेता माना जाता था, कहा जाता है कि उनके पास से कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नहीं लौटता था, शायद यही वजह है कि उनकी याद में आज भी लोग उसी हर्षोल्लास के साथ उनकी जयंती को मनाते हैं| कुंवर अर्जुन सिंह की जयंती पर आज शिवाजी नगर भोपाल में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, साथ ही अर्जुन सिंह सद्भावना मंच द्वारा शाम को अखिल भारतीय मुशायरा का कार्यक्रम भोपाल के इकबाल मैदान में आयोजित किया गया है| उनके गृह जिले सीधी में भी लोग उन्हें याद करते हुए उनके स्मृति स्थल पर उन्हें पुष्पांजलि करते देखे गए, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल द्वारा भी उन्हें पुष्पांजली अर्पित कर याद किया गया | वंही जनपद पंचायत सिहावल के जनपद अध्यक्ष श्रीमान सिंह द्वारा अर्जुन सिंह की याद में सुग्रीव ग्रामीण सद्भावना समिति सुपेला के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता रहा है इसी तारतम्य में आज फिर मिनी स्टेडियम पहाड़ी में कुंवर अर्जुन सिंह की स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल उपस्थित रहेंगे व कई प्रदेशों से आए हुए कवि, कवि सम्मेलन को गति प्रदान करेंगे, पहाडी के मिनी स्टेडियम में प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम मनाया जाता है और आज ये सातवा सोपान है ।