सीधी (ईन्यूज एमपी)-पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ग्राम पंचायत भेलकी में निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण अवलोकन किया। उन्होंने समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा कि गौशालाओं के निर्माण से किसानों को ऐरा प्रथा के कारण हो रहे नुकसान से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही गौवंश की भी सुरक्षा एवं संवर्धन सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को व्यवसायिक गतिविधियों से जोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए कहा है। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सिहावल श्रीमान सिंह, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक आर एस बेलवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए बी सिंह, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ डॉ. एम पी गौतम, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हिमांशु तिवारी उपस्थित रहे।