रामपुर नैकिन(ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक आर एस वेलवंसी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले के निर्देशन में एसडीओपी चुरहट लक्ष्यमण अनुरागी के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में अपराध क्रमांक 530/ 19 धारा 363 आईपीसी मैं अपहृत बालक प्रीतम रौतिया पिता शिवबली रौतिया उम्र 15 वर्ष निवासी कपूरी बेदौलिहान थाना चुरहट जो दिनांक 30/10/19 को बिना बताए लापता हो गया था दिनांक 31/10/19 को अपराध कायम कर विवेचना हेतु सहायक उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह चौकी प्रभारी मोहनिया को दिया गया था, जो आज दिनांक 01/11/19 को 24 घंटे के भीतर अपहृत बालक को ग्राम छिउलहनी भठिया कला थाना कोलगवा जिला सतना से दस्तयाब कर उसके पिता शिवबली रौतिया को सुपुर्द किया गया है।