सीधी (ईन्यूज एमपी )कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति सीधी में, क र्मचारीयों के हित को ध्यान में रखने हेतु मंडी अधिकारी/ कर्मचारी संघ का चुनाव दिनांक -1 नवंबर 2019 को सम्पन्न हुआ । यह चुनाव मंडी सचिव उमाशंकर अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में कराया गया जिसमें टी.पी. सिंह (सहायक उप निरीक्षक) को अध्यक्ष पद पर निर्विरोध एवं सर्वसम्मति से चुना गया तथा कोषाध्यक्ष पद पर बालेंदु प्रसाद तिवारी सर्वसम्मति से चुने गए, उपाध्यक्ष पद हेतु अजय कुमार शुक्ला एवं सचिव पद पर इंद्रजीत पटेल का चयन किया गया सभी चुने हुए पदाधिकारियों ने समस्त मंडी कर्मचारी परिवार का धन्यवाद किया , तथा इनके चयन पर मंडी व्यापारी संघ सीधी एवं हमाल- तुलावटी संघ ने हर्ष व्यक्त किया है ।