enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ल को नही मिली नोटिस , प्रदेश संगठन ने किया हाय तोबा ....?

बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ल को नही मिली नोटिस , प्रदेश संगठन ने किया हाय तोबा ....?

सीधी (ईन्यूज एमपी)-सीधी विधायक केदार शुक्ला के विवादित बयान के बाद पार्टी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही गई थी । लेकिन आज दिनांक तक सीधी विधायक को प्रदेश संगठन की ओर से कोई भी नोटिस नहीं प्राप्त हुआ है । जिसको लेकर सुर्ख़ियों में तरह-तरह की बातें छाई हुई हैं।

बता दें कि विगत दिनों झाबुआ में बीजेपी की हुई हार के बाद सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह पर तीखा प्रहार करते हुए कहा गया था, कि उनकी अराजनैतिक गतिविधियों के कारण पार्टी की छवि धूमिल हो रही है व उन्हीं की वजह से भाजपा को विधानसभा चुनाव व झाबुआ उप चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है,केंद्रीय नेतृत्व को चाहिए कि उन्हें तत्काल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए...? सीधी विधायक के उक्त बयान को प्रदेश संगठन द्वारा अनुशासनहीनता बताते हुए मीडिया के सम्मुख कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने की बात कही गई थी, लेकिन सीधी विधायक को पार्टी संगठन की ओर से कोई भी नोटिस नहीं प्राप्त हुआ है। विश्वसनीय सूत्रों की माने तो केंद्रीय नेतृत्व द्वारा इस मामले को लेकर प्रदेश संगठन को करारी फटकार लगाई गई है, यही बजह है कि प्रदेश संगठन ने कारण बताओ नोटिस देने के मामले में हाय तोबा कर लिया है ।

खैर बात जो भी रही हो लेकिन सीधी विधायक की बातों से कहीं ना कहीं प्रदेश के अन्य राजनीतिक धुरंधर भी इत्तेफाक रखते हैं यही कारण है कि सीधी विधायक की बयानबाजी के बाद कई अन्य विरोधी स्वर मुखर हुए यह बात अलग है कि कुछ की आवाज मीडिया के मार्फत आम जनों तक पहुंच गई और कुछ दबी जुबान से विरोध करते हुए मुखर स्वरों को सहयोग प्रदान करने मे लगे रहे,लेकिन मीडिया के सम्मुख सीधी विधायक को नोटिस देने की बात करने के बाद उन्हें नोटिस ना देना कहीं ना कहीं प्रदेश संगठन की मजबूरी को दर्शाता है या फिर सीधी विधायक के आरोपों की सत्यता को बल प्रदान करता है। देखना होगा कि केन्द्रीय नेतृत्व की फटकार के बाद केदार मामले में प्रदेश संगठन अब आगे क्या रुख अख्तियार करता है । इतना जरूर है कि ऐंडे़ तिरछे भी अगर केदारनाथ के हांथ नोटिस हांथ लगी तो जरूर राकेश सिंह के लिये ....?

Share:

Leave a Comment