सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में भव्य तरीके से मनाया गया जहां मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रदेश के साथ-साथ सीधी जिले में आयोजित मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया इसके बाद सभी को प्रदेश की एकता-अखंडता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं,विभागो व विभिन्न समूहों द्वारा अलग अलग विषयों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रमो में बघेली लोकगीत,एकल नृत्य, बेटी बचाओ अभियान पर आधारित नाटक व आदिवासी लोक कलाओं का मंचन किया गया। कार्यक्रम का समापन खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरण व राष्ट्र गीत के साथ किया गया। इस मौके पर मंत्री कमलेश्वर पटेल ने स्थानीय आदिवासी सांस्कृतिक कलाओं की वखान करते हुये यह हमारी अनोखी संस्कृति है जिसको संरक्षित करने की आवश्यकता है ।