enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-पंचायत मंत्री के मुख्य आतिथ्य में मनाया जायेगा स्थापना दिवस समारोह....

सीधी-पंचायत मंत्री के मुख्य आतिथ्य में मनाया जायेगा स्थापना दिवस समारोह....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-सम्पूर्ण प्रदेश सहित जिले में आज एक नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तर पर मुख्य स्थापना दिवस समारोह उत्कृष्ट विद्यालय सीधी के प्रांगण में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति भी होगी।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह सुबह 10:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। समारोह के प्रारंभ में मुख्य अतिथि पंचायत मंत्री श्री पटेल द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। तत्पश्चात राष्ट्रगान का गायन होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जायेगा। इसके बाद उपस्थित जन समूह को प्रदेश के विकास एवं समृद्धि के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ होने का संकल्प दिलाया जायेगा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, समाज सेवियों, धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीद सैनिकों के परिवारों, युवाओं, शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों से कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की है।

Share:

Leave a Comment