enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- कार से बरामद हुई लाखों की शराब.....

सीधी- कार से बरामद हुई लाखों की शराब.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा एसडीओपी की मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रामपुर नैकिन के नेतृत्व में आज दिनांक 10 को रात्रि गश्त करते समय थाना रामपुर नैकिन को सूचना प्राप्त की कि एक चॉकलेटी रंग की मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर चुरहट से बुढ़गौना तरफ आ रही है, सूचना प्राप्त होने पर पीएसआई गंगा सिंह मार्को, आरक्षक 393 महेंद्र विश्वकर्मा, 550 भैयालाल तथा 179 दीपेश सिंह द्वारा वाहन क्रमांक एमपी 19 सीए 1393 को रामपुर नैकिन से चुरहट मुख्य मार्ग पर कंधवार बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर घेर लिया जिससे आरोपी चालक मौके पर गाड़ी को खड़ी कर भाग गया, आरोपी चालक का पीछा किया गया लेकिन अंधेरा होने के कारण भागने में सफल हो गया मौके पर गाड़ी की तलाशी लेने से 35 पेटी 1750 पाव अवैध देसी मदिरा प्लेन कीमत करीब 1 लाख 5 हजार गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त कर कब्जे में लेकर मौके से मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर वाहन एवं देसी मदिरा पुलिस द्वारा जप्त कर थाना लाया गया अज्ञात आरोपी चालक के विरुद्ध थाना रामपुर नैकिन में अपराध क्रमांक 640 धारा 34 बी आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

Share:

Leave a Comment