सीधी(ईन्यूज एमपी)-भारतीय किसान संघ जिला ईकाई सीधी के तत्वाधान में कल जिला कार्यालय परिसर में गौवंश आंदोलन करने जा रहे है जिसके तहत हजारो पशुओं के साथ भारी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट परिसर में दस्तक देंगे व कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करेंगे | बतादे कि भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष रामनरेश शुक्ल की अगुवाई में कल कलेक्ट्रेट कार्यालय में गौवंश आंदोलन किया जायेगा जिसके तहत जिले में व्याप्त आवारा पशुओं की समस्या से किसानो को निजात दिलाने की बात रखी जायेगी साथ ही किसानो की अन्य समस्याओं को भी प्रशासन के समक्ष रखा जायेगा| भारतीय किसान संघ ने निर्णय लिया है कि कल सभी आवारा पशुओ को कलेक्ट्रेट सीधी पहुचा कर उनके प्रवंधन की बात प्रशासन के समक्ष रखी जायेगी साथ ही अति वृष्टि से हुऐ नुकसान की भरपाई करने के लिए भी प्रशासन को जगाया जायेगा । इसके साथ ही जिले भर मे किसानो को प्रधानमंत्री सम्मान निधि भी अभी तक नही मिल पाई है, उसके लिये भी किसान बंन्धु आवेदन खसरा के साथ सीधी कलेक्टर कार्यालय पहुचेगे । बिजली व अन्य समस्याओ की शिकायत भी प्रशासन के समक्ष राखी जायेगी