सीधी(ईन्यूज एमपी)- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल दो दिन के विन्ध्य प्रवास पर रहेंगे इस दौरान वे रीवा, सिंगरौली व सीधी जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगे | पंचायत मंत्री के जारी कार्यक्रम के अनुसार वे 31 अक्टूबर को 12 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वार रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे एवं रीवा के निराला नगर में पहुंच कर सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेगे| इसके उपरांत 3.40 बजे हेलीकाप्टर द्वारा सिंगरौली के लिए प्रस्थान करेंगे जहां जयंत में आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेगे| पंचायत मंत्री सिंगरौली के सूर्य भवन में रात्रि विश्राम करेंगे | 1 नवम्बर को सिंगरौली से कार द्वारा चलकर पंचायत मंत्री सीधी पहुचेगे जहाँ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेगे, दोपहर बाद पंचायत मंत्री कर द्वारा रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे व रेवांचल एक्सप्रेस से भोपाल के लिए शाम को रवाना हो जायेगे|