enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पंचायत मंत्री ने किया आँगनवाड़ी केंद्र भरूही का लोकार्पण.....

पंचायत मंत्री ने किया आँगनवाड़ी केंद्र भरूही का लोकार्पण.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-भरूही में 8 लाख रुपए लागत के आँगनवाड़ी केंद्र भवन का लोकार्पण करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश को कुपोषण के दंश से मुक्त करने का संकल्प लिया। इस अभियान में आँगनवाड़ी केन्द्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि यह जन सरोकार का कार्य है। आँगनवाड़ी केन्द्रों का नियमित संचालन हो तथा पोषण आहार समय ेम वितरित किया जाए। अतिकुपोषित बच्चों चिन्हांकन कर उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्रो में भर्ती कराकर उपचारित किया जाए। पंचायत मंत्री ने इस अभियान में जनसमुदाय से सक्रिय सहभागिता की अपील की है।
       
             इसके साथ ही शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा कि शासन सभी वर्गों के विकास के लिए कटिबद्ध है। सरकार ने जो भी वादे किए थे मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में उसको क्रमशः योजनाओं के माध्यम से पूरा किया जा रहा है। गरीब एवं वंचित वर्ग के विकास के लिए विशेष प्रयास किए जा रहें हैं। किसानों के 2 लाख रुपए के कृषि ऋण माफी, कन्या विवाहध्निकाह योजना की राशि को बढ़ाकर 51 हजार रुपए, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 6 सौ रुपए प्रतिमाह, तेन्दुपत्ता लाभांश की राशि में 5 सौ रुपए की वृद्धि की गयी है। उन्होंने कहा कि लोगों को बिजली के बिल से राहत देने के लिए इन्द्रा गृह ज्योति योजना प्रारम्भ की गयी है जिसके अंतर्गत 100 यूनिट के लिए केवल 100 रुपए बिजली का बिल आएगा। किसानों के 10 हार्स पावर के बिजली के बिल को आधा करने का कार्य किया गया है। अस्थायी बिजली कनेक्शन की राशि को भी आधा किया है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए उनके निरस्त दावों के पुनः परीक्षण के निर्देश दिए हैं। सभी पात्र लोगों को वनाधिकार के पट्टे दिए जायेंगे। उनके देव स्थानों के संरक्षण के लिए आष्ठान योजना प्रारम्भ किया है।

पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा कि वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगें। सभी ग्रामपंचायतों में आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध करायी जायेंगी। ग्रामों के विकास से प्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

Share:

Leave a Comment