सीधी (ईन्यूज एमपी)-पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने नागरिकों को दीपावली के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं । पंचायत मंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में पंच सरपंचों और सचिवों को भी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली का पर्व सभी के जीवन में सुख समृद्धि और शांति लाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नागरिकों के जीवन को प्रकाशमान बनाने के लिए हर संभव कदम उठा रही हैं । गांवो को समृद्धि की रोशनी देने के अथक प्रयास हो रहे है।