सीधी(ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक आर एस बेलवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले के निर्देशन पर आज दिनांक को थाना रामपुर नैकिन पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की सफेद रंग की स्कार्पियो में अवैध शराब भारी मात्रा में लेकर झगरी से भवरसेन की तरफ आ रही है सूचना प्राप्त होने पर तत्काल रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा स्कार्पियो वाहन MP 19 BB 0740 को सोननदी स्थित भवंर सेन पुल के पास शिकारगंज में घेराबंदी कर के तलाशी लेने पर 45 पेटी (2250 पाव) अवैध देसी मदिरा प्लेन कीमती करीबन डेढ़ लाख रुपए की आरोपी रविंद्र जयसवाल उर्फ रवि पिता दिनेश जयसवाल उम्र 24 वर्ष साकिन बांधी थाना उचेहरा जिला सतना के कब्जे से बरामद की गई। स्कार्पियो वाहन पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपी सहित थाना लाया गया उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना रामपुर नैकिन में अपराध क्रमांक 686/19 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट एवं 109 का ताहि 130/177 एम भी एक का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।