सीधी (ईन्यूज एमपी)-भारतीय किसान संघ ने बताया है कि विगत कई बर्षो से लगातर किसान अति वृष्टि / सूखा / पाला / जंगली जानवरों जैसे नीलगाय , सुअर , बन्दरो व आवारा पशुओ के कारण भारी नुकसान उठा रहा है । इस दिशा मे प्रशासन हाथ मे हाथ रखे बैठा है । जिसे देखते हुए भारतीय किसान संघ जिला ईकाई सीधी ने निर्णय लिया है कि 31 अक्टूबर 19 को सभी आवारा पशुओ को कलेक्ट्रेट सीधी पहुचा कर ( बेजुवान पशुओ को ) उनके प्रवंधन की बात प्रशासन के समक्ष रखे । तथा अति वृष्टि से हुऐ नुकसान की भरपाई करने प्रशासन को जगाये । जिले भर मे किसानो को प्रधानमंत्री सम्मान निधि भी अभी तक नही मिल पाई है उसके लिये भी किसान बंन्धु आवेदन खसरा के साथ सीधी कलेक्टर कार्यालय पहुचे । जिस क्षेत्रो मे नीलगाय व सुअर / बन्दर नुकसान पहुचा रहे है वह भी आवेदन के साथ पहुचे । बिजली व अन्य समस्याओ की शिकायत के साथ पहुचे । भारतीय किसान संघ आपका अपना किसान हितैसी संगठन है जो किसानो के समस्याओ के निराकरण के लिये कटिबद्ध है । पिछले माह इन सब विन्दुओ / समस्याओ के निराकरण के लिये प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया था । भारतीय किसान संघ जिला ईकाई ने सभी से अपील की है कि आपने - अपने क्षेत्र से आवारा पशुओ को 31 अक्टूबर 2019 को सीधी कलेक्टर कार्यालय के प्रागण मे पहुचवाये ।