सीधी(ईन्यूज एमपी) - आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी एवं जिला अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि प्रदेश के अध्यापक शिक्षक संवर्ग के हितों की लड़ाई में जब जब आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल की अगुवाई में संघर्ष छेड़ा या संघर्ष का शंखनाद किया तब तब सफलता अवश्य मिली। चाहे 7440 की लड़ाई हो , छठवें वेतनमान या शिक्षा विभाग सहित सातवें वेतनमान की लड़ाई हो, या फिर 15 माह पूर्व मिले सातवें वेतनमान के मासिक भुगतान की लड़ाई हो ।प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल के कुशल नेतृत्व एवं कुशल रणनीति का परिणाम है कि प्रदेश का हर अध्यापक आज अपने को सुरक्षित एवं सम्मानजनक वेतन पाने को हर पल अग्रसर है । लगभग 15 माह से लंबित सातवें वेतनमान के मासिक भुगतान की प्रक्रिया में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने भरत पटेल के आह्वान पर विगत 20 अक्टूबर को समूचे मध्यप्रदेश के हर जिलों में मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देकर सातवें वेतनमान के भुगतान की मांग की थी , साथ ही आगामी 30 अक्टूबर से प्रदेश की राजधानी भोपाल में धरना प्रदर्शन आंदोलन करने की बात प्रमुखता से रखी थी । जिसका परिणाम है कि मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी एवं शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी जी की सहृदयता एवं अध्यापक शिक्षक संवर्ग की मांगों के प्रति संवेदनशील होकर दीपावली के पूर्व संध्या पर सातवें वेतनमान के भुगतान करने के आदेश (अक्टूबर देय नवंबर) जारी किए। शिव करण सिंह बघेल प्रांतीय संगठन मंत्री , नाथू लाल पटेल सह संगठन मंत्री ,डॉ राजेश मिश्रा जिला संयोजक ,अरुण सिंह जिला सचिव ,विनय मिश्र ब्लॉक अध्यक्ष मझौली ,पीएन मिश्र संयोजक मझौली , अखंड सिंह संयोजक सिहावल ,सूर्य नारायण सिंह ब्लॉक अध्यक्ष रामपुर नैकिन ,ध्रुव नारायण पटेल ब्लॉक अध्यक्ष सिहावल , सुखधाम सिंह ,महेश प्रजापति, राघवेंद्र राव ,कमलेश मिश्रा , इंद्रपाल सिंह संयोजक रामपुर नैकिन ,डीके सिंह उपाध्यक्,ष राकेश सिंह उपाध्यक्ष रजनीश मिश्रा राकेश मिश्रा इत्यादि अध्यापक पदाधिकारियों ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी एवं शिक्षा मंत्री प्रभु राम जी चौधरी का कोटि-कोटि धन्यवाद सहृदय आभार ब्यक्त करते हुए प्रांताध्यक्ष भरत पटेल जी का सतत संघर्ष के लिए प्रदेश का एक-एक अध्यापक ऋणी रहने का संकल्प लिया है ।