enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सिर के बाल मुण्डन का पूरा हुआ संकल्प :आदित्य

सिर के बाल मुण्डन का पूरा हुआ संकल्प :आदित्य

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिला मुख्यालय में आज सुविधायुक्त बस स्टैण्ड के निर्माण हेतु जमोड़ी डिपो परिसर में हुये भूमिपूजन के साथ तीन वर्ष पूर्व सुविधायुक्त बस स्टैण्ड निर्माण के लिये तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा को मूर्त रूप देने को लेकर हर दसवें दिन सिर के बाल का मुण्डन कराने का संकल्प पूरा हो गया । उक्त बातें आज बस स्टैण्ड निर्माण को लेकर संकल्पित समाजसेवी आदित्य सिंह ने कही । उन्होंने बताया कि सीधी जिला मुख्यालय में पांच वर्षों से सुविधाविहीन बस स्टैण्ड में सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर मेरे द्वारा शुरू किये अभियान के परिणाम स्वरूप स्थानीय जनप्रतिनिधि सीधी सांसद श्रीमती रीति पाठक एवं तत्कालीन नपाध्यक्ष सीधी देवेन्द्र सिंह की मांग पर चार वर्ष पूर्व 29 जनवरी 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नवीन बस स्टैण्ड की घोषणा की गई । मुख्यमंत्री की घोषणा पर 6 माह तक कोई अमल नही होने पर तीन वर्ष पूर्व मेरे द्वारा यह संकल्प लिया गया कि जब तक मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार सुविधायुक्त बस स्टैण्ड का निर्माण कार्य नही शुरू होता तब तक हर दसवें दिन घोषणा के शुध्दिकरण के लिये सिर के बाल का मुण्डन कराते रहेंगे । उन्होने आगे बताया कि अब तक तीन वर्ष में 111 बार सिर के बाल का मुण्डन करा चुके हैं । उन्होंने आज बस स्टैण्ड निर्माण के लिये हुये भूमिपूजन के साथ उनके संकल्प का समापन हो गया है । इस संकल्प को साकार करने में सरकार को पत्र लिखने के लिये पूर्व नेताप्रतिपक्ष म.प्र.विधानसभा अजय सिंह , सीधी सांसद श्रीमती रीती पाठक , तत्कालीन विधायक सिहावल कमलेश्वर पटेल , सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल , तत्कालीन नपाध्यक्ष सीधी देवेंद्र सिंह एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल , कलेक्टर सीधी रवीन्द्र चौधरी , सीएमओ नपा सीधी डॉ.अमर सिंह परिहार , संविदाकार प्रणवीर सिंह सहित प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष रुप से इस संकल्प में मेरा सहयोग करने वाले मीडिया के साथियों और सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूँ ।

Share:

Leave a Comment