enewsmp.com
Home सीधी दर्पण देर आये दुरुस्त आये, बहु प्रतीक्षित बस स्टैंड का हुआ श्री गणेश....

देर आये दुरुस्त आये, बहु प्रतीक्षित बस स्टैंड का हुआ श्री गणेश....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में बहुप्रतीक्षित नवीन बस स्टैंड निर्माण का कार्य वार्तमान नवीन बस स्टैंड जमोड़ी मे आज समाज सेवी आदित्य सिंह द्वारा भूमि पूजन कर काम की शुरुआत की गई,इस अवसर पर स्मार्ट सीटी के ठेकेदार प्रणवीर सिंह सेंगर समेत नपा कर्मचारी मौजूद रहे|

बतादे कि जिले में नवीन बस स्टैंड की मांग लम्बे समय से चल रही थी जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा करीब तीन वर्ष पूर्व नवीन बस स्टैंड की घोषणा की गई थी लेकिन किसी न किसी वहज से नवीन बस स्टैंड का मूर्त रूप मिलने में अडचने आ रही थी, जिसे लेकर जिले के समाज सेवी आदित्य सिंह द्वारा नवीन बस स्टैंड को मूर्त रूप दिलाने की पहल कि गई साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार नवीन बस स्टैंड बनवाने की मांग रखी गई और जब तक बस स्टैंड नही बनेगा तब तक सिर में बाल नही रखने कि प्रतिज्ञा ली गई थी और प्रतिज्ञा के बाद हर दसवे दिन सिर मुडाया जाता रहा है, जिसके बाद मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में नवीन बस स्टैंड के निर्माण को शामिल किया गया था, और आज मिनी स्मार्ट सिटी के संविदाकार प्रणवीर सिंह सेंगर द्वारा समाज सेवी आदित्य प्रताप सिंह के द्वारा नवीन बस स्टैंड जमोडी के कार्य की शुरुआत करते हुए भूमिपूजन कराया गया |

जानकारी के अनुसार करीब पांच करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त नवीन बस स्टैंड का निर्माण कराया जा रहा है जिसे करीब 18 माह में संविदाकार द्वारा पूर्ण किया जायेगा |

Share:

Leave a Comment