सीधी (ईन्यूज एमपी)- रीवा-सीधी नई रेल लाईन की समीक्षा करते हुए सांसद रीती पाठक ने रेलवे भू-अर्जन संबंधी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूर्ण करने के लिये कहा है। श्रीमती पाठक ने रेलवे के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में प्रगति लाने के भी निर्देश दिए हैं। रीवा-सीधी रेल लाईन में सीधी जिले के 91 ग्राम प्रभावित हैं जिनमें से 64 भू-अर्जन का कार्य पूर्ण हो गया। शेष 26 गा्रमों में धारा-11 की कार्यवाही तथा एक ग्राम में धारा-21 की कार्यवाही प्रचलन में है। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने भू-अर्जन की कार्यवाही निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के लिये उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होने भू-अर्जन की राशि प्रभावित किसानों के खातों में अविलंब स्थानांतारित करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही कलेक्टर ने भू-अर्जन उपरान्त जमीन का नामान्तरण रेलवे के नाम करने के निर्देश संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने रेलवे से प्राप्त राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा भू-अर्जन संबंधित अभिलेखों की सत्यापित प्रति रेलवे के अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए.बी. सिंह, वनमण्डलाधिकारी बृजेन्द्र झा, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, उपमुख्य अभियंता (निर्माण) पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर दीपक मुके, उपखण्ड अधिकारी चुरहट राजेश मेहता, सिहावल आर.के. सिन्हा, गोपदबनास सुधीर कुमार बेक, अभियन्ता पश्चिम मध्य रेलवे ए.के. शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।