enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- जिले में फिर मिला संदिग्ध परिस्थितियों में शव, जाँच में जुटी पुलिस....

सीधी- जिले में फिर मिला संदिग्ध परिस्थितियों में शव, जाँच में जुटी पुलिस....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले की नई गल्ला मंडी पटेल पुल में उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब गल्लामंडी के शेड के नीचे एक अज्ञात लाश देखि गई|पुलिस के आने के बाद मृतक कि पहचान उसके आधार कार्ड के आधार पर जोगिंदर सिंह निवासी जबलपुर के रूप में हुई है|

बता दे कि पटेल पुल स्थित नई गल्ला मंडी में प्लेटफार्म पर एक सरदार जी कि लाश देखी गई जिसके कारण आसपास सनसनी फैल गई, लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को लाश के पास मृतक का आधार कार्ड बरामद हुआ जिसमें मृतक की पहचान जोगिंदर सिंह निवासी जबलपुर का के रूप में हुई है,मृतक कि लाश के आसपास शराब की बोतल व सल्फास की गोलियां भी बरामद हुई है,मृतक के पास मिले फोन से उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है, व लाश का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है उक्त व्यक्ति की मौत कब और किन परिस्थितियों में हुई है एन तमाम बातो कि जाँच पुलिस द्वारा कि जा रही, मौत कि वास्तविक वजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी |

Share:

Leave a Comment