सीधी (ईन्यूज एमपी)अपर कलेक्टर डी पी वर्मन ने जनसुनवाई में जिले के दूरस्थ अंचलों से आये 235 आवेदकों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। अपर कलेक्टर ने निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण के लिए निर्देशित किया है। आवेदनों की सुनवाई करते हुए अपर कलेक्टर श्री वर्मन ने कहा कि ऐसे आवेदनों का निराकरण स्थानीय स्तर पर ही होना चाहिए। अधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें और पात्र हितग्राहियों की आगे आकर मदद कर उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ सहज एवं सरल ढंग से मिलना चाहिए। उन्होंने जिलास्तरीय अधिकारियों को अधिक से अधिक क्षेत्र भ्रमण करने के लिए कहा है। क्षेत्र भ्रमण से योजनाओं के क्रियान्वयन की बेहतर समीक्षा हो सकेगी तथा कमियों को दूर किया जा सकेगा। जनसुनवाई में खाद्यान्न पात्रता पर्ची, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, इलाज के लिए सहायता, बिजली का अधिक बिल आने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, हैण्डपम्प खराब होने, अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति सम्बन्धी अन्य प्रकार के आवेदन प्राप्त हुये। अपर कलेक्टर श्री वर्मन ने सभी आवेदकों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को उनके निराकरण के लिए निर्देशित किया। जनसुनवाई में समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।