enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सकते में एमडीएम के ठेकेदार, कैसे फस गए सरदार........

सकते में एमडीएम के ठेकेदार, कैसे फस गए सरदार........

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिला पंचायत में सहायक परियोजना अधिकारी के रूप में पदस्थ शिक्षक भूपेन्द्र पाण्डेय पर आय से अधिक संपती की शिकायत विगत तीन वर्षो से लंबित थी, जिसके तहत आज कार्यवही कि गई है, शुरुआती जाँच में करीब पचास लाख से अधिक कि संपती का खुलासा हुआ है,जिसमें डबल स्टोरी मकान, एक प्लाट सहित अन्य चीजे शामिल है। सहायक परियोजना अधिकारी के पद पर अटैच भूपेंद्र पांडे का मूल पद शिक्षक है। भूपेंद्र पांडे की पत्नी ममता पांडे शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल पनवार में शिक्षिका पद पर पदस्थ है। भूपेन्द्र पाण्डेय के पास लम्बे समय तक एमडीएम शाखा का प्रभार था और इस दौरान ये काफी चर्चा में रहे|

जिले में आज सुबह हुई लोकायुक्त की कार्यवाही से महज सहायक परियोजना अधिकारी भूपेन्द्र पाण्डेय ही परेशान नही है बल्कि इन जैसे न जाने कितने भ्रष्टाचारी जो शिक्षा जगत में झूठ का आवरण ओढ़ कर तरह तरह कि ठेकेदारी कर रहे है, नेतागिरी कर रहे है, और तो और मासूमो की थाली का भोजन हड़प रहे है, उन सब के होश उड़े हुए है,और उड़े भी क्यों न जब उनके बीच का कोई साथी चंगुल में फसा है, तो हो सकता है की अगला नंबर उन्ही का हो या उनके किसी दुसरे साथी का....?


लम्बे समय से उधार कि कुर्सी पर जम कर मौज उड़ाने वाले शिक्षक के घर आज लोकायुक्त की दस्तक से सारा मामला सामने आ गया कि क्यों शिक्षक होते हुए भी इनका मन बच्चो को शिक्षा देने में नही लगता था और उधार कि अफसरी इन्हे रास आ रही थी, जिले के ज्यादातर लोगो को इनकी करतूत पहले ही पता थी,लेकिन किसी के पास कहने कि हिम्मत न थी, लेकिन आज लोकायुक्त की टीम ने उधार के अफसर समेत उन तमाम लोगो को यह जाता दिया है, कि भ्रष्टाचार करोगे तो फसोगे कोई आज तो कोई कल जबकी एम डी एम के ठेकेदार तो यह सोच सोच कर परेशान है कि अब हमारा क्या होगा जब हमारा मुखिया ही चला गया ......

Share:

Leave a Comment