enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सहायक परियोजना अधिकारी बने शिक्षक के घर लोकायुक्त का छापा....

सहायक परियोजना अधिकारी बने शिक्षक के घर लोकायुक्त का छापा....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- आय से अधिक संपत्ति के आरोप में लोकायुक्त रीवा की टीम ने आज सहायक परियोजना अधिकारी भूपेंद्र पाण्डे के घर छापा मारा है।

बता दें कि जिला पंचायत में सहायक परियोजना अधिकारी भूपेंद्र पाण्डे व उनकी पत्नी दोनों ही शिक्षक है, लोकायुक्त रीवा की टीम ने आम से अधिक संपत्ति की शिकायत पर आज सुबह उनके दक्षिण करौंदिया स्थित आवास पर छापा मारा है,25 सदस्यी टीम द्वारा अर्जित सम्पंति का निरीक्षण किया जा रहा है।

पर्याप्त जानकारी के अनुसार लोकायुक्त टीम रीवा मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे सहायक परियोजना अधिकारी के घर आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर छापामार कार्रवाई की है। अनुपातहीना संपत्ति को लेकर लोकायुक्त द्वारा गोपनी जांच कराया गया था।
बता दे कि लोकायुक्त टीम रीवा द्वारा मंगलवार को सुबह भूपेंद्र पांडे सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत के दक्षिणी करो दिया स्थित आवास में छापामार कार्रवाई शुरू की है।भूपेंद्र पांडे पिछले 5 वर्षों से जिला पंचायत में सहायक परियोजना अधिकारी के पद पर पदस्थ है इनकी पत्नी शिक्षक है। लोकायुक्त की 25 सदस्य टीम द्वारा यह कार्यवाही की जा रही है जिसमें एक डीएसपी और 3ti समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी हैं। लोकायुक्त एसपी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि अनुपात इन संपत्ति को लेकर शिकायत मिली थी शिकायत की जांच कराए जाने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है अभी हाल में कार्यवाही चल रही है कार्यवाही के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा।

Share:

Leave a Comment