सीधी(ईन्यूज एमपी)- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के निर्वाचन के लिए एक जनवरी 2019 की संदर्भ तारीख के आधार पर पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि पंचायतों के परिसीमन की कार्यवाही के कारण मतदाता सूची में पुनरीक्षण की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 16 दिसम्बर 2019 को होगा। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 13 नवम्बर को होगा। स्टैडिंग कमेटी की बैठक 13 से 18 नवम्बर के बीच होगी। प्रारूप मतदाता सूची पर 13 से 21 नवम्बर तक दावा/आपत्ति प्राप्त की जायेगी। दावेध्आपत्ति का निराकरण 27 नवम्बर तक होगा।