पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-जनपद पंचायत मझौली अन्तर्गत ग्राम पंचायत सहिजनहा के चरकी पहरी मे नवरात्रि के पावन अवसर पर नौ दिवशीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ एवं दुर्गा पूजन उत्सव का आयोजन विगत 29 सितंबर से आरंभ किया गया था। कथा के आठवें दिन अयोध्या धाम से आये कथा वाचक रमाशंकर बेन्दाती जी महराज के कृपापात्र बाल ब्यास श्री मुकुन्दाचार्य जी के मुखार बिन्दु से क्षेत्रवासियों ने श्रीराम भरत मिलाप की कथा का रस पान किया। कथा के दौरान ब्यास जी ने कहा राम राज्य मे बृद्धजनों की बाते सुनी जाती थी। उनका सम्मान किया जाता था। किन्तु रावण राज्य मे इन्हीं बृद्धो को बृद्धाश्रम मे रखा जाता था। श्रोताओं को समझाते हुए कहा कि जिस परिवार मे बृद्धो का स्त्रियों का दीनहीनों का सम्मान किया जाता है। उनकी बातों को गौर किया जाता है। समझो अभी भी उस घर परिवार मे रामराज्य कायम है। कथा के आयोजक धीरज, राजेश भाई मिश्रा ने बताया कि सोमवार नवमी को कथा का समापन और चढोत्री होगी। तत्पश्चात मंगलवार दशमी को विशाल भण्डारे के साथ शाम 8 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।जिसमें क्षेत्रिय जनमानस से सम्मलित होने की अपील की गई है।