सीधी(ईन्यूज एमपी)- विद्यालय के क्रीडा प्रभारी डाँ राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि दिनांक 01-10-2019 से 05-10-2019 तक इंदौर में आयोजित *स्टेट थाई* *बाक्सिंग* प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा *स्टेट चैम्पियन* *कु. महक सिंह* कक्षा 11 को *_गोल्ड मैडल_* एवं *मोहित रजक* कक्षा 12 को *सिल्वर मेडल* प्रदान किया गया। विद्यालय में पहली बार स्टेट प्रतियोगिता जीत कर नेशनल में छलांग लगाती हुई कु महक सिंह ने जिले का नाम रोशन करते हुए (नेशनल) राष्ट्र स्तर की थाई बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिये चयनित हुई । इस ऐतिहासिक जीत के लिये संस्था के प्राचार्य एल पी तिवारी एवं सभी शिक्षक / शिक्षिकाएँ सम्मिलित सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है, मुख्य रूप से कु महक सिंह को भविष्य में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। पिछले कई वर्षों से विद्यालय के छात्र /छात्रा कई खेलों में स्टेट एवं ओपेन नेशनल में शिरकत करते हुए सफलता प्राप्त की है एवं पहली बार स्कूल गेम्स में नेशनल के लिए चयनित होकर कु महक ने पनवार जैसे ग्रामीण विद्यालय का मान बढाया है। विद्यालय परिवार कु महक के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। दिनांक 05-10-2019 को राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता इंदौर के समापन कार्यक्रम में कु महक सिंह को गोल्ड मैडल एवं मोहित रजक को सिल्वर मेडल से नवाजा गया । इसकी सफलता का श्रेय मुख्य रूप से विद्यालय के प्राचार्य एवं क्रीडा प्रभारी डॉ राजेश पाण्डेय को जाता है जिनकी दृढ़ इक्षा शक्ति एवं जुनून का परिणाम है !