भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- नवरात्र के समय शहर के साथ साथ गांवों मे जगह जगह माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित किया गया है,भुईमाड क्षेत्र के अंतर्गत करीब दो दर्जन स्थानों में विराजे है माँ दुर्गे, उसी कडी मे भुईमाड मेन बाजार के पास माँ का प्यारा भव्य पण्डाल बनाया गया है, नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति मेन बजार भुईमाड जहाँ पर माँ दुर्गा जी का प्रतिमा स्थापित किया गया है , माँ के दर्शन करने के लिए आसपास के क्षेत्रों भारी श्रद्धालु रोजाना पहुंच रहे हैं, सुबह शाम की आरती मे तो यहां पर जनसैलाब उमड़ पडता हैं,शाम को आरती के बाद भजत कीर्तन होता है श्रद्धालुओं मे महिला पुरूष सभी की संख्या बराबर रहती हैं, पूरी आस्था के साथ माँ दुर्गा की आराधना मे डूबे हुए हैं। माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थल पर पंडित पंकज तिवारी के द्वारा शारदेय नवरात्रि के आरंभ से ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना माँ चलीसा पाठ कराया जा रहा है, आपको बता दें कि मेन बजार भुईमाड के पण्डाल मे आज भव्य कन्या भोजन होना है, तो वही कल विशाल भण्डारा होगा, और दशहरा को विर्सजन किया जायेगा।